हैदराबाद ने टेबल टॉपर मुंबई को गोलरहित ड्रॉ पर रोका
पणजी,
हैदराबाद एफसी ने अपने शानदार डिफेंस के दम पर शनिवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में उसे लगातार पांचवीं जीत से महरूम कर दिया। इस ड्रॉ के बाद भी मुंबई सिटी 11 मैचों में 26 अंकों के साथ मजबूती से तालिका में टॉप पर विराजमान है। मुंबई का यह दूसरा ड्रॉ है और उसने अब तक आठ मैच जीते भी हैं। हैदराबाद को 11 मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है। मुंबई सिटी पिछले नौ मैचों से सभी मैचों में गोल करते हुए आ रही थी, लेकिन हैदराबाद ने इस बार एसे ऐसा नहीं करने दिया।
दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। सिर्फ 38 फीसदी पजेशन के बावजूद हैदराबाद ने मुम्बई को कड़ी टक्कर दी और कुछ बेहतरीन मौका बनाकर उसकी मजबूत रक्षापंक्ति को चुनौती दी। मैच के 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पायी। निर्धारित समय तक भी दोनों टीमों के बीच गोल नहीं होने के बाद मुकाबला इंजरी टाइम में प्रवेश गया और वहां दोनों टीमें एक-दूसरे की डिफेंस को नहीं भेद पाई और उन्हें अंक बांटना पड़ा।