एचडीएफसी बैंक और पेटीएम में महत्वपूर्ण साझेदारी

मुंबई, 

देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ आज एक महत्‍वपूर्ण साझेदारी करने की घोषणा की जिसके तहत ये दोनों मिलकर बैंकिंग, लेंडिंग (कर्ज देने) और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में अपनी-अपनी शक्तियों का संयोजन करते हुए देश में वित्तीय रूपांतरण के लिए इनोवेटिव डिजिटल समाधानों में तेजी लायेंगे। एचडीएफसी बैंक के नेटवर्क, उत्पाद और ऋण मूल्यांकन क्षमताओं तथा पेटीएम के तकनीकी प्लेटफॉर्म के मेल से भारत के अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल रूपांतरण में तेजी आने के साथ-साथ अधिकाधिक लोग औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में शामिल होंगे।

एचडीएफसी बैंक और पेटीएम में महत्वपूर्ण साझेदारी
पेटीएम भारत का सबसे बड़ा भुगतान प्लेटफॉर्म होने का दावा करता है जिसके 33 करोड़ 30 लाख यूजर हैं और दो करोड़ से अधिक व्यापारी इससे जुड़े हुये हैं। लगभग पांच करोडृ कार्डधारक ग्राहकों (क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड, दोनों) के साथ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने और व्यव्साय प्राप्त करने, दोनों के साथ भुगतान परितंत्र में एक मजबूत वित्तीय कंपनी है। देश में एचडीएफसी बैंक के कार्ड मशीन का 20 लाख कारोबारी उपयोग कर रहे और इस क्षेत्र में उसकी बाजार हिस्सेदारी 48 प्रतिशत है। इसी तरह से कार्ड के माध्यम से होने वाले व्यय बाजार में भी एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 27 फीसदी है और क्रेडिट कार्ड जारी करने में पहले पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.