खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

हेजलवुड हुए फिट, गाबा टेस्ट में खेलेंगे: कमिंस

ब्रिस्बेन।  ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड फिट है और गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे। वह बोलैंड की जगह लेंगे। कमिंस ने कहा “हेजलवुड को अब कोई समस्या नहीं है और कल उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। दो दिन पहले एडिलेड में भी उन्होंने पूरा अभ्यास किया था। हमारे चिकित्सक दल की ओर से भी हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होंने कहा, “बोलैंड को बाहर किया जाना कठिन था, वह एडिलेड में बेहतरीन थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें पिछले 18 महीनों में बेंच पर अधिक समय बिताने पड़े हैं। हालांकि जब भी वह खेले हैं, बेहतरीन रहे हैं। मुझे अभी भी लगता है कि उन्हें सीरीज के दौरान और भी अवसर मिलेंगे। हमने उनको कहा है कि वह मेलबर्न के लिए तैयारी करें क्योंकि उन्हें वहां खेलने का अच्छा अवसर है। कमिंस ने कहा कि गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव के साथ एकादश इस प्रकार है:- पैट कमिंस (कप्तान), ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क। उल्लेखनीय है कि साइड स्ट्रेन के कारण हेजलवुड एडिलेड में हुए दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इस मैच में उनकी जगह खेले बोलैंड ने महत्वपूर्ण पांच विकेट लिए थे।