हत्या नहीं थी प्लंबर की मौत, ट्रेन के आगे कूदकर की थी आत्महत्या
लखनऊ,
पीजीआई थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले मरणासन्न हालत में रेलवे लाइन के किनारे मिले प्लंबर सूरज यादव ने आत्महत्या का प्रयास किया था। परिजनों का आरोप था कि मार्निंग वॉक पर निकले सूरज पर अज्ञात लोगों ने हमला किया और मरणासन्न हालात में रेलवे ट्रैक के पास फेंक कर भाग निकले। सूरत को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। सूरत के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसकी रीढ़ की हड्डी भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांड-पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं। जिसमें सूरज ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करते हुए दिखाई पड़ रहा है। एक सीसीटीवी वीडियो में आत्महत्या से पहले सूरज किसी से फोन पर बात करते हुए भी दिख रहा है। पीजीआई थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सूरज के परिजनों ने घटना को छिपाने के लिए झूठ बोला।