राशन कार्ड को लेकर दिशा निर्देश जारी होगा
नयी दिल्ली,
सरकार उपयुक्त लोगों को राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लेकर इसी माह एक माडल दिशा निर्देश जारी करेगी ताकि इस इस कार्ड का अपात्र लोग लाभ नहीं ले सकें । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किन लोगों को राशन कार्ड की सुविधा दी जानी चाहिये उसको लेकर पिछले आठ माह से माडल दिशा निर्देश जारी करने को लेकर प्रयास किये जा रहे थे । राज्यों के लिए इस दिशा निर्देशों को इसी माह जारी किया जायेगा ।
श्री पांडे ने कहा कि कुछ राज्यों ने बहुत ही आगे बढकर राशन कार्ड के दुरुपयोग को रोकने को लेकर कई कदम उठाये हैं और जो लोग इस सुविधा से वंचित किये गये हैं उनके स्थान पर योग्य लोगों को इसका लाभ दिया गया है । हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में तो इस सुविधा का लाभ लेने वाले लोगों से वसूली प्रक्रिया शुरु कर दिया है और बड़ी राशि वसूली भी गयी है । कनार्टक ने 85 हजार राशन कार्ड को आधार से जोड़ा है । उन्होंने कहा कि फर्जी राशन कार्ड की छंटाई की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है ।