टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

राशन कार्ड को लेकर दिशा निर्देश जारी होगा

नयी दिल्ली,

सरकार उपयुक्त लोगों को राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लेकर इसी माह एक माडल दिशा निर्देश जारी करेगी ताकि इस इस कार्ड का अपात्र लोग लाभ नहीं ले सकें । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किन लोगों को राशन कार्ड की सुविधा दी जानी चाहिये उसको लेकर पिछले आठ माह से माडल दिशा निर्देश जारी करने को लेकर प्रयास किये जा रहे थे । राज्यों के लिए इस दिशा निर्देशों को इसी माह जारी किया जायेगा ।

Ration card can be made only after DMchar(39) || chr(39) ||char(39)s  approval - Uttar Pradesh Pratapgarh Common Man Issues News
श्री पांडे ने कहा कि कुछ राज्यों ने बहुत ही आगे बढकर राशन कार्ड के दुरुपयोग को रोकने को लेकर कई कदम उठाये हैं और जो लोग इस सुविधा से वंचित किये गये हैं उनके स्थान पर योग्य लोगों को इसका लाभ दिया गया है । हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में तो इस सुविधा का लाभ लेने वाले लोगों से वसूली प्रक्रिया शुरु कर दिया है और बड़ी राशि वसूली भी गयी है । कनार्टक ने 85 हजार राशन कार्ड को आधार से जोड़ा है । उन्होंने कहा कि फर्जी राशन कार्ड की छंटाई की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है ।

Leave a Reply