उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राष्ट्रीयलखनऊ लाइव

गन्ना पर्चिया मोबाहल पर भेजी जायेगी-गन्ना आयुक्त 

लखनऊ।
प्रदेश के आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2020.21 में कृषकों को गन्ना पर्चियां केवल पर्ची के रूप में मोबाइल फ ोन पर प्रेषित की जायेंगी तथा क्रयकेन्द्रों पर प्रतिदिन होने वाली तौल की एक्नॉलेजमेन्ट शीट भी चस्पा की जायेगी। जिसके माध्यम से भी कृषक अपनी पर्ची के विषय में जान सकेंगे। इसलिए यह आवश्यक है कि ईआरपी पर गन्ना कृषकों का सही मोबाइल नंबर पंजीकृत हो। इस हेतु उन्होंने गन्ना कृषकों से अपील की है कि वे पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर को चैक कर ले यदि गलत है तो अपने गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से अथवा एप्प के माध्यम से स्वयं अपना सही मोबाइल नंबर अपडेट कर लें।
गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें (www.kisaan.net) - Ganna Parchi Calendar 2020
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया किभरा होने मोबाइल स्विच ऑफ होने एवं डीएनडी एक्टिवेट होने की स्थिति में पर्ची का संदेश 24 घंटे के पश्चात स्वयं निरस्त हो जाता है। जिसके कारण किसानों को अपनी  पर्ची की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकेगी। अत: सभी किसान भाई ससमय अपनी पर्ची प्राप्त करने हेतु अपना मोबाइल इनबॉक्स खाली रखें तथा मोबाइल को चार्ज करके चालू दशा में रखें तथा डीण्एनण्डीण् को एक्टिवेट न करें ताकि सर्वर द्वारा प्रेषित पर्ची उनके मोबाइल पर उन्हें रियल टाइम में प्राप्त हो जाए। पर्ची निर्गमन की वर्तमान व्यवस्था पूर्णतया: पारदर्शी है। किसान के मोबाइल नंबर पर ैण्डण्ै पर्ची भेजे जाने से किसान को तत्काल पर्ची प्राप्त होगी और समय से पर्ची मिल जाने के कारण ताजा गन्ना मिल को आपूर्ति होगा जिससे किसान गन्ने की सूख से होने वाली हानि से भी बचेंगे और कोविडण्19 के प्रसार को भी प्रभावी ढंग से भी रोका जा सकेगा
Sanjay R. Bhoosreddy - Wikipedia
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि सभी परिक्षेत्रीय अधिकारियों एवं जिला गन्ना अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह इसका व्यापक प्रचारण्प्रसार सुनिश्चित करते हुए एक अभियान चलाकर सभी गन्ना किसानों के सही मोबाइल नंबर अपडेट कराना सुनिश्चित करें ताकि कृषकों को गन्ना आपूर्ति में कोई असुविधा न हो।

Leave a Reply