समृद्धि के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव जरूरी: गडकरी

नई दिल्ली ,

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रामीण स्तर पर अनुसंधान , विकास और नवाचार के जरिए क्रांतिकारी बदलाव का आह्वान करते हुए कहा है कि इससे गांव में बेहतर जीवन उपलब्ध होगा और शहरों की ओर पलायन रोका जा सकेगा। श्री गडकरी ने महाराष्ट्र के वर्धा में एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग प्रतिवर्ष 88000 करोड रुपए का है. अगर इसमें लचीली नीति अपनाई जाए तो इसमें काफी इजाफा किया जा सकता है।

समृद्धि के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव जरूरी: गडकरी के लिए इमेज नतीजे
उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्रामीण स्तर पर नई तकनीक, अनुसंधान और नवाचार अपनाने की जरूरत है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही आबादी का जीवन स्तर सुधरेगा. उन्होंने कहा कि यदि अच्छे तरीके से मार्केटिंग की जाए तो गांव में बने उत्पादों को बड़े बाजारों में भी बेचा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने महात्मा गांधी, विनोबा भावे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सभी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास चाहते थे । इनका मानना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर सुधारना चाहिए। गडकरी ने कहा कि आजादी के बाद ग्रामीण क्षेत्र की 30% आबादी शहरों की ओर पलायन कर चुकी है गांवों में विकास नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.