टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

गडकरी ने उप्र में शुरु की चार हजार करोड़ की सड़क योजनाएं

नयी दिल्ली,

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर तथा मिर्जापुर में 232 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों की शुरुआत की जिनके निर्माण पर 4160 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में श्री गडकरी ने सोमवार को इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान एक समारोह को भी संबोधित किया। श्री गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं के शुरू होने रोजगार बढ़ेगा और आर्थिक समृद्धि के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से ढांचागत विकास बढेगा, क्षेत्र में बेहतर संपर्क उपलब्ध बनेगी और विकास की गति दोगुनी होगी तथा कृषि उपज, स्थानीय और अन्य उत्पादों की बाजारों तक पहुंच बढ़ेगी। उन्होंने जौनपुर में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिनकी कुल लागत 1,123 करोड़ रुपये आंकी गई। इन परियोजनाओं के पूरा होने से 86 किलोमीटर की दूरी तय हो सकेगी। मिर्जापुर में उन्होंने 3037 करोड़ रुपये की चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिनकी कुल लंबाई 146 किलोमीटर है।

Leave a Reply