अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको सिटी।  मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। मैक्सिको सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय वानिकी आयोग (कोनाफोर) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 19 राज्यों के 120 जंगलों में आग लगी हुई है। जिसमें हिडाल्गो प्रांत आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां अब तक 1,874 हेक्टेयर क्षेत्र आग की भेंट चढ़ गया है। कोनाफोर की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जंगलों में जहां आग लगी हुई है, वहां के खुले मैदान में आग लगने के क्षेत्रफल का अभी भी आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। हाल के दिनों में 42 स्थानों पर आग पर काबू पाया गया है, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आग से 2,608 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने संवाददाताओं से कहा कि जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए कुल 6,000 मैक्सिकन सैनिक और नौसैनिक, साथ ही नागरिक सुरक्षा और कोनाफोर कर्मी काम कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि फिलहाल आग से आबादी क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है।

Leave a Reply