टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

फेलूदा पेपर स्ट्रिप टेस्ट के अगले कुछ सप्ताह में उपलब्ध होने की संभावना : हर्षवर्धन

नयी दिल्ली ,

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने आज कहा कि अगले कुछ सप्ताह में कोरोना टेस्ट के लिए फेलूदा पेपर स्ट्रिप के उपलब्ध होने की संभावना है। डॉ. हर्षवर्धन ने आज संडे संवाद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इंस्टिट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटेग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) में 2,000 से अधिक मरीजों पर फेलूदा पेपर स्ट्रिप टेस्ट की जांच के परीक्षण और निजी प्रयोगशालाओं में जांच से 96 प्रतिशत संवेदनशीलता और 98 प्रतिशत विशिष्टता का पता चलता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वर्तमान की आरटी-पीसीआर किट की कम से कम 95 प्रतिशत संवेदनशीलता और कम से कम 99 प्रतिशत विशिष्टता के स्वीकृत मानदंड की तुलना में फेलूदा जांच सही प्रतीत होती है।
Dr Harsh Vardhan reviews Novel coronavirus preparations with IMA
उन्होंने कहा कि फेलूदा पेपर स्ट्रिप टेस्ट को सीएसआईआर-आईजीआईबी ने विकसित किया है और इसे भारतीय औषधि महानियंत्रक की मंजूरी प्राप्त है। इस किट को परमाणु ऊर्जा विभाग के नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज, बेंगलुरु ने पहले ही वैधता प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी उपलब्धता की कोई निश्चित तिथि नहीं बतायी जा सकती लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्ते में यह टेस्ट उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि इस टेस्ट किट का नाम प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे की जासूसी कहानियाें के मुख्य किरदार फेलूदा के नाम पर रखा गया है। यह किट प्रेग्नेंसी किट की तरह है लेकिन इसके जरिये घर पर कोरोना टेस्ट नहीं किया जा सकता है। टेस्ट किट को बनाने वालों का दावा है कि यह मात्र दो घंटे में यह बता देता है कि व्यक्ति को कोरोना है या नहीं।

Leave a Reply