अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों को बाहर से मदद पहुंचाई जाती है:लावरोव
मास्को,
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों को दूसरे देशों से मदद पहुंचाई जाती है। श्री लावरोव ने ईरान की ओर से अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों की आयोजित बैठक में कहा,“ सर्वविदित है कि नशीली दवाएं बनाने और इसकी तस्करी के अलावा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों, विशेषकर अफगानिस्तान में मौजूद समूहों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई पड़ोसी देशों के साथ सामान्य विदेश नीति को आकार दिए बिना संभव नहीं है।
उन्होंने अफगानिस्तान से आने वाले प्रवासियों की बाढ़ को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर यह कहते हुए बल दिया कि आतंकवादी और अपराधी शरणार्थियों की आड़ में पड़ोसी देशों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।