इंग्लैंड के विश्लेषक लीमोन कोलकाता के रणनीतिक सलाहकार बने
कोलकाता,
इंग्लैंड टीम के विश्लेषक नाथन लीमोन आईपीएल 2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के रणनीतिक सलाहकार बनाए गए हैं।
लीमोन इंग्लैंड टीम के साथ 2009 से जुड़े हुए हैं और उन्होंने कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ करीब से काम किया है। लीमोन खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान शामिल रहेंगे और टीम के विश्लेषक एआर श्रीकांत के साथ काम करेंगे।
ऐसा समझा जाता है कि लीमोन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से छुट्टी लेंगे और इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप को देखते हुए मोर्गन के साथ दो महीने यहां बिताएंगे। कोलकाता ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए आईपीएल 2020 में सात मुकाबले जीत अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया था और वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2020 की शुरुआत में कोलकाता की कप्तानी दिनेश कार्तिक हाथों में थी लेकिन सत्र के बीच में ही कार्तिक की जगह मोर्गन को कप्तान बनाया गया था।