गुरुग्राम की रियल एस्टेट कंपनी पर ईडी के छापे, नकदी,जेवर विदेशी खाते पकड़े गए
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने अमित कात्याल, मेसर्स क्रिश रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड और ब्रह्मा सिटी प्रा. के मामले में गुरुग्राम, दिल्ली और सोनीपत (हरियाणा) में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। एजेंसी की ओर से गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। आपराधिक धन शोधन निवारक अधिनियम (पीएमएलए, 2002) के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई मंगलवार को की गयी। उपरोक्त व्यक्तियों और कंपनियों परन घर/ प्लॉट खरीदारों के पैसों की हेराफेरी का आरोप है।
एजेंसी ने कहा है कि इन आरोपों की जांच के तहत की गयी इस तलाशी अभियान के दौरान कुछ आपत्तिजनक साक्ष्य, 2.41 करोड़ रुपये के आभूषण और सिक्के, 31.94 लाख रुपये की नकदी, तथा बेंटले, मर्सिडीज आदि ब्रांडों की पांच लक्जरी कारें/एसयूवी, डिजिटल उपकरण और लंदन, सेंट किट्स एंड नेविस और श्रीलंका में विदेशी बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं। मामले की जांच जारी है।