दुती चंद और केटी इरफान टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल

नयी दिल्ली, 

भारत के शीर्ष एथलीटों में शुमार फर्राटा धाविका दुती चंद और पैदल चाल एथलीट केटी इरफान को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के कोर ग्रुप में शामिल किया गया है। मिशन ओलंपिक इकाई की 50वीं बैठक में आठ ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को इसमें शामिल किया गया है। इन एथलीटों को टॉप्स में शामिल करने का फैसला इनके प्रदर्शन तथा अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन को देखते हुए लिया गया है।

Dutee Chand, KT Irfan आठ एथलीटों में से TOPS कोर ग्रुप में शामिल हैं -  Aapke Samachar
टॉप्स योजना में शामिल किए गए एथलीट इस प्रकार हैः अनु रानी (महिला भाला फेंक), केटी इरफान (पुरुष 20 किमी पैदल चाल), अरोकिया राजीव (पुरुष 400 मीटर 4×400 मीटर रिले), नोह निर्मल टॉम (पुरुष 400 मीटर 4×400 मीटर रिले), एलेक्स एंथनी (पुुरुष 400 मीटर 4×400 रिले) और दुती चंद (महिला 100 मीटर और 200 मीटर) जिन सात एथलीटों को टॉप्स डेवलपमेंट ग्रुप में शामिल किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैः हर्ष कुमार (पुरुष 400 मीटर औऱ 4×400 रिले), वीरामानी रेवती (महिला 400 मीटर और 4×400 रिले), विथ्या आर (महिला 400 मीटर और 4×400 रिले), तेजस्विन शंकर (पुरुष ऊंची कूद), शैली सिंह (महिला ऊंची कूद), सांद्रा बाबू (महिला तिहरी कूद) और हर्षिता सहरावत (महिला हैमर थ्रो)

Leave a Reply

Your email address will not be published.