उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़लखनऊ लाइव

दिलीप चौहान बने बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष

-फेडरेशन आॅफ बैंक आॅफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएसंस की डेलीगेट सेशन का आयोजन

लखनऊ फेडरेशन आॅफ बैंक आॅफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएसन्स की 21वीं त्रैवार्षिक डेलीगेट सेशन में उप्र इकाई के महासचिव  दिलीप चौहान फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। बिहार के सुनील कुमार पुन: महासचिव चुने गए। संजय दास (पूर्व भारतीय इकाई, कोलकता) का अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हुआ तथा बीएन मधुसूदन (कर्नाटक इकाई) का निर्वाचन चेयरमैन के पद पर हुआ। इस निर्वाचन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने इन सभी के निर्वाचन का प्रमाण पत्र काम0 सुनील कुमार को सौंपा। इन सभी को बधाई देने वालों में एआईबीओसी के महासचिव सौम्या दत्ता, एआईएनबीओएफ के महासचिव जीवी मनिमारण और अन्य संगठन के शीर्ष नेतृत्व शामिल हैं। इस मौके पर सुनील कुमार व उपाध्यक्ष दिलीप चाौहान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।

संजय दास राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिलीप चौहान बने फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया  आफिसर्स एसोसिएशन्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - Voice of capital

फेडरेशन आॅफ बंैक आफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन्स के उपाध्यक्ष चुने जाने पर दिलीप चाौहान ने अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनको मिला यह सम्मान बैंक अधिकारियों का सम्मान है। बैंक अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए वह सुनील कुमार के साथ हमेशा संघर्षरत रहेंगे। बैंकों के मर्जर सरकार की गलत नीतियों का हर स्तर पर विरोध जारी रहेगा क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था के उत्थान में बैंक अधिकारियों ने महती भूमिका निभायी है तथा आगे भी इनका योगदान रहेगा। सुनील कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि 1 नवम्बर, 2017 से लंबित वेतन वृद्धि लागू करवाने के लिए किए गए संघर्ष एवं प्रयास सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर हैं तथा विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही इसका सुखद परिणाम मिलने की संभावना है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलने की उम्मीद व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक आॅफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन्स, उप्र, उत्तराखण्ड इकाई के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, उप महासचिव रविन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, बीपी वर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी और संघ के अन्य नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply