कोविड 19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रोएक्टिव होकर करें कार्य-सीएम

धान क्रय व्यवस्था से जुड़े अधिकारी क्रय केन्द्रों का करें नियमित निरीक्षण

लखनऊ मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करने पर जोर दिया है। उन्होंने कोविड19 की रिकवरी दर को और बेहतर करने के लिए लक्ष्य केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
मु यमंत्री गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर में और वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद में पॉजिटिविटी दर को कम करने के लिए एक मेडिकल टीम भेजी जाए और तथा जनपद में एल 2 कोविड चिकित्सालय को तत्काल क्रियाशील किया जाए।
मु यमंत्री ने जनपद जालौन में कोविड 19 के मरीजों को बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिले में नए एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की तैनाती करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों से भी सीएम हेल्पलाइन द्वारा संवाद स्थापित कर रोगियों का हालचाल लिया जाए।
संक्रमण के नियंत्रण में प्रभावी सर्विलांस की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मु यमंत्री ने कहा कि सर्विलांस गतिविधियों को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। इसके लिए इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। उन्होंने कहा कि जनरल ओपीडी संचालित करने वाले अस्पताल एवं चिकित्सक, कोविड 19 की स्क्रीनिंग के बाद ही रोगियों का उपचार करें। स्क्रीनिंग के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाना चाहिए।

लखनऊ, कानपुर नगर में रिकवरी दर में और की जाए वृद्घि


मु यमंत्री ने निर्देश दिए कि एमएसपी के तहत धान क्रय व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया जाए। किसान को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए धान क्रय व्यवस्था से जुड़े अधिकारी क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करते रहें। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों पर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए खरीद की कार्यवाही संचालित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, ऐसे प्रभावित किसानों को सर्वे कराकर तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.