दिलीप कुमार को भाई मानते थे धर्मेंद्र
मुंबई,
बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अपना भाई मानते थे और उनके निधन का समाचार सुनने के बाद बेहद भावुक हो गये। दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में आज निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है। धर्मेंद्र यह खबर सुनकर बेहद भावुक हो गये हैं।धर्मेंद्र, दिलीप कुमार को भाई मानते थे। धर्मेंद्र ने कहा, मैंने अभी ये बहुत बड़ा सदमा बर्दाश्त किया है, मेरा तो भाई चला गया। मेरे साथ उनका एक बेहद खास रिश्ता था। मैं बहुत दुखी हूं, ज्यादा कुछ कह नहीं सकता। मैं उनसे मिलने जाता था, या फोन पर हालचाल लेता था।आज हम सब उनकी बातें कर रहे हैं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी, वो बात बात पर याद आएंगे।जब मैं पहली बार उनसे मिलना चाहता था तो लगा था कि कौन मुझे दिलीप कुमार से मिलवाएगा। फिर उनकी बहन ने मुझे उनसे मिलवाया।वह हमेशा ऐसे मिले जैसे अपना सगा भाई हो।
धर्मेन्द्र को फ़िल्मफेयर अवॉर्ड शो में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था। वहां, मौजूद दिलीप कुमार ने तब धर्मेंद्र को अपने छोटे भाई की तरह संभाला और पुचकारा था। धर्मेंद्र ने इस अवॉर्ड फंक्शन में दिलीप साहब को अपना भाई बताते हुए कहा था, इन्हें मैं बहुत प्यार करता हूं। मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि हम एक ही मां की कोख से पैदा क्यों नहीं हुए। वहीं, दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र को दुलारते हुए उनके बारे में कहा था, जब मैंने पहली बार धरम को देखा था और देखते ही मेरे दिल में उमंग पैदा हुई, अल्लाह मुझे ऐसा ही बनाया होता तो क्या जाता।