देवधर और कार्तिक के अर्धशतकों से बड़ौदा के 160
अहमदाबाद,
कप्तान केदार देवधर (64) और कार्तिक काकड़े (नाबाद 53) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 97 की साझेदारी की मदद से बड़ौदा ने पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे बड़ौदा के कप्तान देवधर ने 49 गेंदों पर 64 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। निनाद रथवा ने 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाये जबकि विष्णु सोलंकी ने 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाये। कार्तिक ने 41 गेंदों पर नाबाद 53 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अतीत सेठ नौ रन पर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट लिया।