अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में आपातकाल की घोषणा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उष्णकटिबंधीय तूफान इयान के प्रकोप के मद्देनजर फ्लोरिडा प्रांत में आपातकाल की स्थिति घोषित की है और स्थानीय अधिकारियों को केंद्रीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। इससे पहले शनिवार को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने उष्णकटिबंधीय तूफान इयान अमेरिकी तट की ओर बढ़ने की स्थिति को घ्यान में रखते हुए मंगलवार को पूर्व निर्धारित आर्टेमिस-1 मानव रहित चंद्रमा मिशन के प्रक्षेपण को स्थगित कर दिया । अमेरिकी नेशनल हरिकेन सर्विलांस सेंटर के अनुसार उष्णकटिबंधीय तूफान इयान रविवार को कैरेबियन सागर के मध्य भाग को पार करने और जमैका के दक्षिण-पश्चिमी भाग से गुजरने की उम्मीद है। यह सोमवार की रात केमैन आइलैंड्स के पास से गुजरेगा और क्यूबा के पश्चिमी हिस्से में पहुंचेगा।