कोरोना से जूझ रही हिमांशी खुराना को हाई फीवर की शिकायत, हालत गंभीर होने पर कराया गया अस्पताल में भर्ती
बिग बॉस 13 के घर में दिखाई दे चुकीं पंजाब की मशहूर अदाकारा हिमांशी खुराना कोरोना वायरल की चपेट में आ गई है। दरअसल पिछले हफ्ते हिमांशी किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन में शामिल हुई थी। इसके ठीक अगले दिन अदाकारा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की वो कोरोना संक्रमित हो गई है। इतना ही नहीं हिमांशी ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के बारे में कहा। उस दौरान उन्होंने बताया था कि वो होम क्वारंटीन में हैं और डॉक्टर्स से सलाह ले रही हैं,लेकिन अब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल हिमांशी को तेज बुखार और सांस लेने की तकलीफ हो रही है। बता दें अभिनेत्री सोमवार से डॉक्टर्स की सलाह पर होम क्वारंटीन थी,लेकिन अब उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
,दरअसल उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी वहीं हिमांशी को 105 डिग्री तेज बुखार भी है साथ ही उनकी बॉडी में ऑक्सीजन की कमी हो रही है,जिसके बाद उन्हें फौरान अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। बता दें हिमांशी को एंबुलेंस से चुंडीगढ़ से लुधियाना लाया गया है। वहीं डॉक्टर्स की एक टीम हिमांशी खुराना का पूरा ध्यान रख रही है। अदाकारा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी कोरोना से सकं्रमण होने की जानकारी दी थी। जानकारी साझा करते हुए उन्होंने इंस्टा पोस्ट में बताया मैं आप सभी को बता देना चाहती हूं कि उचित सावधानी के बाद मैं भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक दिन पहले मैं एक आंदोलन में शामिल हुई थी और वहां काफी भीड़ थी इसलिए मैंने सोचा कि आज शाम शूटिंग पर जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवा लें।