देश में कोरोना टीकाकरण शुरु,13 हजार से अधिक नए मामले
नयी दिल्ली,
देश में शनिवार को शुरु हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकारण अभियान के बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 13 हजार से अधिक नये मामले सामने आए है लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दौरान देश में 14 हजार से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ हुए है। विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 13,317 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पांच लाख 56 हजार 976 हो गयी है। इसी दौरान 14,162 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 101,93,045 हो गयी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.55 फीसदी हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 13,562 और घटकर 2,07,244 पर आ गये और इनकी दर 2.07 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 153 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,283 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।
देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में शनिवार को 187 की और कमी होने के बाद सक्रिय मामले घट कर 51,965 रह गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,910 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,87,678 हो गयी है। इसी अवधि में 3,039 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,84,127 हो गयी है तथा 52 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,388 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.79 फीसदी पर पहुंच गया जबकि मृत्यु दर 2.54 प्रतिशत है। केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में गिरावट होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या शनिवार को 68,000 के पार पहुंच गयी। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज नये मामले, स्वस्थ मामले और सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।
इस दौरान संक्रमण के 5,960 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,42,844 पहुंच गयी और 5,011 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,70,768 हो गयी। इसी अवधि में 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,443 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 916 और बढ़ कर 68,414 पहुंच गयी। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले अब 2,600 के करीब रह गए हैं। राहत की एक और बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.87 फीसदी पहुंच गयी है। दिल्ली में आज सक्रिय मामले 104 और घटकर अब 2,691 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
इस अवधि में 299 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,183 तक पहुंच गयी है जबकि 397 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,18,754 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.87 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,738 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.70 फीसदी रह गयी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों संख्या घटकर 6,128 रह गयी। राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 610 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,30,183 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 775 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,11,798 हो गयी। इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,257 हो गया।