टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोरोना मामले 75 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटकर 7.84 लाख

नयी दिल्ली, 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 75 लाख के करीब पहुंच गए हैं और पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख से घटकर अब 7.84 लाख के करीब पहुँच गई हैं। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक शनिवार देर रात तक संक्रमण के 58,534 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 74,89,367 हो गया है और मृतकों की संख्या 686 बढ़कर 1,13,719 हो गयी है। देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 67,960 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 65,89,776 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 10,409 की कमी दर्ज की गयी है।

Coronavirus India News: Good news active cases of coronas are rapidly  decreasing in India

सक्रिय मामले घटकर आठ लाख से कम 7,84,678 पर आ गये हैं। कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 1,85,486 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। वहीं कर्नाटक 1,10,647 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 96,008 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10,259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,86,321 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,445 और घटकर 1,85,486 रह गयी। इस दौरान रिकॉर्ड 14,238 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13,58,606 हो गयी है तथा 250 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,752 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85.62 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 80,62,236 हो गई और इस हिसाब से भारत अब 5.72 लाख मामले ही पीछे हैं।

Leave a Reply