अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

मोदी ने इंडोनेशिया विमान हादसे पर जताया शोक

नयी दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में विमान दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रविवार को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत दु:ख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।
जकार्ता विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- मेरी संवेदनाएं आपके  साथ | Hari Bhoomi
शनिवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद चंद मिनटों बाद ही श्रीविजया एयर का विमान समुद्र में गिर गया था। विमान में 62 यात्री सवार थे। इंडोनेशियाई गोताखोरों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-500 का मलबा रविवार को ढूंढ निकाला । विमान का मलबा जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला है। श्री मोदी ने विमान हादसे पर दु:ख जताते हुए आज ट्वीट कर कहा, ” इंडोनेशिया में दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भारत दुख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।”

Leave a Reply