टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

संसद की कैंटीन के खाने पर रियायत खत्म

नयी दिल्ली,

संसद की कैंटीन में खानपान पर दी जा रही रियायत की सुविधा खत्म कर दी गई है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संसद की कैंटीन में खानपान पर दी जा रही सब्सिडी को खत्म करने का फैसला किया गया है। उन्होने कहा कि लोक सभा की कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में सभी दलों के सदस्यों ने इस रियायत को समाप्त करने पर सहमति जताई थी। अब कैंटीन में मिलने वाला खान तय दाम पर ही मिलेगा।

Parliament canteen subsidy will end soon All parties agreed - संसद की कैंटीन  में अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना, सब्सिडी होगी खत्म, सभी दलों ने जताई सहमति -  Jansatta
श्री बिरला ने कहा कि अब संसद की कैंटीन का संचालन उत्तर रेलवे की बजाए भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) करेगा। संसद की कैंटीन को सालान करीब 17 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी। इस कैंटीन में खानपान की सुविधा का लाभ संसद के कर्मचारियों, मीडिया और सुरक्षा कर्मियों के साथ संसद भवन आने वाले अतिथियों को मिलता था।

Leave a Reply