पहले चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की आयोग ने
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने आम चुनाव-24 के पहले चरण की तैयारियों की चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा की है। आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू ने देश भर में 350 से अधिक चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक में बातचीत की। कुल सात चरणों में कराये जा रहे इस संसदीय चुनाव के पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को कराये जायेंगे। पहले चरण में 21 राज्यों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों मतदान होगा। निष्पक्ष एवं स्वयंत्र तरीके से चुनाव सुनिश्चित कराने के लिये चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिये 127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक और 167 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किये हैं।