बोलीविया में मिनीबस, ट्रैक्टर-ट्रेलर के बीच टक्कर , 14 की मौत
सुक्रे। बोलीविया को ओरुरो और पोटोसी से जोड़ने वाले राजमार्ग पर मिनीबस और ट्रैक्टर-ट्रेलर के बीच टक्कर से 14 लोगों की मौत हो गई। ओरुरो के परिवहन और सड़क सुरक्षा निदेशक जूलियो लारिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना ओरुरो और पोटोसी के बीच सीमा निकास पर स्थित विचुलोमा शहर में गुरुवार को उस समय हुई जब पोटोसी से नमक ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रेलर का चालक नियंत्रण खो बैठा और एक बस को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मिनीबस और ट्रेलर में सवार दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। दाेनों की हालत गंभीर बनी हुई है।