10वीं और 12वीं की दूसरे चरण की परीक्षा 26 अप्रैल से: सीबीएसई

नयी दिल्ली, 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज दसवीं और बारहवीं कक्षा की दूसरे चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक की ओर से बुधवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि टर्म-2 परीक्षा की डेट शीट और समय सारिणी भी जल्द जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई ने बताया कि टर्म-2 सैद्धांतिक परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू की जाएंगी। ये परीक्षाएं बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए सैंपल पेपर्स के अनुसार ही होंगी। यानी टर्म-2 का पेपर पैटर्न सैम्पल पेपर्स के अनुसार ही होगा। परीक्षाएं कोविड-19 निर्देशों का पालन करते हुए ‘ऑफलाइन’ आयोजित कराई जाएंगी।


सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाओं में छात्रों को निर्धारित किए गए परीक्षा केद्रों में जाकर परीक्षा देना होगा, जैसा कि पिछले वर्षों में बोर्ड परीक्षाएं हुई हैं। उल्लेखनीय है कि 2021 में कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को विशेष आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर उत्तीर्ण किया किया था। महामारी संकट को देखते हुए सीबीएसई ने 2022 के लिए दो चरण में परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्णय लिया था। सीबीएसई टर्म एक की परीक्षाएं दिसंबर 2021 में पूरी हो चुकी हैं और अब टर्म दो की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.