टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरबिहारराज्यराष्ट्रीय

जातीय जनगणना सभी के हित में, केंद्र सरकार अपने निर्णय पर करे पुनर्विचार- नीतीश

नई दिल्ली,

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जातीय जनगणना हर हाल में होनी चाहिए, यह सभी के हित में है इसलिए केंद्र सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे। श्री कुमार ने रविवार को दिल्ली में नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के साथ 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जातीय जनगणना बहुत जरूरी और देश हित में है । इसे नहीं कराने के पीछे जो तर्क दिए जा रहे हैं वह सही नहीं है। केंद्र सरकार को अपने निर्णय पर एक बार फिर से पुर्नविचार करना चाहिए ।


मुख्यमंत्री ने कहा,” जातीय जनगणना के कई फायदे हैं। हमने जो कहा है उसका तर्क है। आजादी के पहले जनगणना हुई थी, आजादी के बाद नहीं हुई। जातीय जनगणना होगी तभी लोगों के बारे में सही जानकारी होगी। तब पता चलेगा कि जो पीछे है, उसे आगे कैसे किया जाए।” उन्होंने कहा कि ये सभी को पता है कि जातिगत जनगणना कराने में थोड़ी परेशानी जरूर होगी लेकिन इस कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा सकता है ।

Leave a Reply