मुख्यमंत्री ने भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित बेबिनार को किया संबोधित

लखनऊ ।

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन वृत्त पर आधारित बेबिनार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हमेशा सबको समान अधिकार और लाभ मिले की परिकल्पना किया करते थे, वह ऐसे विकास चाहते थे जिससे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचे और वह सम्मनित तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हीं के सपनों को साकार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि जब लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी तो सभी को यह उम्मीद थी कि यह चार-पांच दिन या ज्यादा से ज्यादा 8-10 दिन में समाप्त हो जाएगा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 3 दिन के उपरांत ही गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा कर दी जिसके अंतर्गत 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए निशुल्क राशन व रसोई गैस के साथ सभी बुनियादी आवश्यकताओं को निशुल्क उपलब्ध कराने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत वृद्धजनों महिलाओं, विधवाओं को पेंशन व फ्री चिकित्सा उपचार की भी व्यवस्था की गई। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की मानवीय संवेदना से परिपूर्ण दूरदर्शिता में कहीं ना कहीं श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाधयाय जी का अंतोदय का संकल्प छुपा हुआ है।

दीनदयाल जी ने यह भी कहा था कि आर्थिक प्रगति का मापदंड ऊंचे पायदान व आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति की प्रगति से नहीं किया जा सकता, आर्थिक प्रगति का मानक सबसे निचले पायदान की स्थिति पर निर्भर करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी योजनाएं पंडित दीनदयाल जी की विचारधारा को परिपूर्ण करती हैं।योगी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याण के लिए अनेक ऐसी योजनाएं प्रारंभ की गई हैं जिसके अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत का आधार हमारा गांव बनेगा, किसान बनेगा, शिल्प बनेगा, यूपी एक सिर्फ राज्य नहीं है यह भारत की 17 फीसदी आबादी को जीवन-यापन करने की सुगमता प्रदान करता है यहां की 56ः आबादी युवा है व कामकाजी है जो भारत के कुल जीडीपी में 8 फीसदी से अधिक योगदान प्रदान करती ह,ै उत्तर प्रदेश में देश की अंतरात्मा निवास करती है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योगों को स्वीकृति प्रदान की गई, उन्हें बैंको से वित्त पोषित कराया गया इसके साथ ही ऐसी इकाइयां जिन्हें कोरोना महामारी के कारण परेशानी उठानी पड़ी थी, उन्हें भी आर्थिक पैकेज के द्वारा पुनः सुचारू रूप से अपना व्यवसाय चलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदद की गई और की जा रही है। वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा जो किसान की उन्नति और आत्मनिर्भरता के साथ साथ उनकी उत्पादन के अच्छे दाम मिले, किसान समृद्ध हो ऐसे प्रयास किए गए हैं।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के विकास की गति को निरंतर आगे ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री की वनी डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना इसका उदाहरण है और शीघ्र ही इस योजना का लाभ बड़े स्तर पर दिखने लगेगा। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी ने किया एवं वर्चुअल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार में  मंत्री  आशुतोष टंडन, मंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया,  विधायक सुरेश तिवारी, विधायक डॉ. नीरज बोरा , विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, राम अवतार कनौजिया, सुनील यादव सहित, प्रदेश, क्षेत्र,  एवं लखनऊ महानगर पदाधिकारी, मंडलों, मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.