टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

जनरल रावत की स्मृति में उत्कृष्टता पीठ स्थापित

नयी दिल्ली, 

सेना ने दिवंगत प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के 65वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (यूएसआई) में एक चेयर ऑफ एक्सीलेंस यानी उत्कृष्टता पीठ स्थापित की है। सेना प्रमुख और सेना प्रमुखों की समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने इसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को एक समारोह में की। इस अवसर पर सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल संदीप सिंह, नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे, एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख बीआर कृष्णा और डीसीओएएस (रणनीति) लेफ्टिनेंट जनरल एसके शर्मा भी उपस्थित थे। इस मौके पर यूएसआई के निदेशक मेजर जनरल बीके शर्मा (सेवानिवृत्त) को 5 लाख रुपये का चेक नामित चेयर ऑफ एक्सीलेंस के लिए मानदेय के रूप में सौंपा गया।


दिवंगत जनरल रावत ने देश का पहले सीडीएस बनने से पूर्व सेना के 27 वें प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली थी। वह उत्कृष्ट पेशेवर और सेना के आमूलचूल परिवर्तन के सूत्रधार माने जाते थे। जनरल रावत स्मृति पीठ तीनों सेनाओं के एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस पीठ की स्थापना जनरल रावत को श्रद्धांजलि के तौर पर की गयी है। इस अवसर पर जनरल नरवणे ने कहा कि जनरल रावत रणनीतिक विचारों के पुरोधा थे और उन्होंने विभिन्न थिंक टैंक की गतिविधियों में योगदान दिया था।

Leave a Reply