टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

केंद्रीय हज समिति का पुनर्गठन परंपरा के अनुसार हो : दानिश

नयी दिल्ली ,

बहुजन समाज पार्टी के नेता और सांसद कुँवर दानिश अली केंद्रीय हज समिति के पुनर्गठन और इसके तहत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हज अधिनियम 2002 और चल रही परंपरा के अनुसार कराने की सरकार से माँग की है। अमरोहा से लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली ने बुधवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी को एक पत्र लिखकर 23 सदस्यीय केंद्रीय हज समिति का पुनर्गठन करने की माँग की है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह उन्हें कुछ विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि केंद्रीय हज समिति का चुनाव 22 अप्रैल को होना है। तब से कई बार मैंने आपसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन असफल रहा।


उन्होंने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हज अधिनियम 2002 और चल रही परंपरा के अनुसार हो और सभी समितियों का गठन 19 सदस्यों द्वारा ही किया जाए क्योंकि सरकार द्वारा मनोनीत चार सदस्यों को वोट देने का अधिकार नहीं है। बसपा नेता ने पत्र के माध्यम से कहा कि उन्होंने नौ दिसंबर 2021 को लोकसभा में भी अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली अन्य संस्थाओं के साथ-साथ संसदीय अधिनियम के तहत हज समिति के पुनर्गठन का मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आप उपर्युक्त चिंताओं पर विचार करेंगे और लोकसभा से दो नाम लिए बिना इस कदम की पहल नहीं करेंगे।

Leave a Reply