खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

आरसीबी कप्तानी के लिए विराट की जगह नया विकल्प ढूंढे: गंभीर

नयी दिल्ली, 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा है कि आरसीबी को अब कप्तानी के लिए विराट कोहली की जगह नया विकल्प देखना चाहिए। गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के शो टी-20 टाइम आउट पर यह टिप्पणी की है। आरसीबी शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल के एलिमिनेटर में छह विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस हार के साथ विराट का लगातार आठवें साल अपनी कप्तानी में आईपीएल जीतने का सपना टूट गया।

आईपीएल 2020: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले  बल्लेबाजी की; KXIP लाइन-अप में क्रिस गेल सुविधाएँ - Rojgar Rath News
गंभीर ने कहा कि आठ वर्ष का समय बहुत लंबा होता है और अगर एक टीम इस दौरान एक भी खिताब जीतने में विफल रहती है तो इसके लिए कप्तान को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह विराट के खिलाफ नहीं हैं लेकिन अब समय आ गया है कि 32 वर्षीय इस खिलाड़ी को आईपीएल में कप्तानी की जिम्मेदारी से अलग हो जाना चाहिए।
गंभीर ने कहा, “टूर्नामेंट में आठ वर्ष के दौरान भी कोई ट्रॉफी नहीं, आठ साल का समय बहुत लंबा होता है। मुझे बतायें कि कोई अन्य कप्तान, कप्तान को भूल जाएं, क्या कोई अन्य ऐसा खिलाड़ी है जिसे आठ साल का समय मिला हो और उसने एक भी खिताब नहीं हासिल किया हो, फिर भी उसी जगह पर बना हुआ हो। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। एक कप्तान को जवाबदेही लेने की जरूरत है।”

Leave a Reply