बुमराह और अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 195 पर समेटा
मेलबोर्न,
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (56 रन पर चार विकेट), ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (35 रन पर 3 विकेट) और पदार्पण मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज (40 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया। भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए है और वह ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 159 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया को 72.3 ओवर में 195 रन पर समेटने के बाद भारत की शुरुआत ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल खाता खोले बिना पहले ओवर ही ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा हो गये। पदार्पण टेस्ट खेल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बिना किसी दबाव में आये आक्रामक तेवर दिखाए और कुछ शानदार चौके लगाए। गिल और चेतेश्वर पुजारा ने स्टंप्स तक दूसरे विकेट की अविजित पारी में 36 रन जोड़ डाले हैं। स्टंप्स के समय गिल 38 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रन और पुजारा 23 गेंदों में एक चौके के सहारे सात रन बना कर क्रीज पर है। दोनों बल्लेबाजों को दूसरे दिन सुबह का सत्र सुरक्षित निकालना होगा ताकि भारत एक अच्छा स्कोर बना सके।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बुमराह ने ओपनर जो बर्न्स को खाता खोलने का मौका दिए बिना विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथो कैच आउट करा दिया। पांचवें ओवर में मिली इस सफलता के बाद भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई पारी पर छाये रहे। दो साल पहले बुमराह इसी मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुल नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने अपने उस प्रदर्शन को इस बार भी जारी रखते हुए 16 ओवर में 56 रन देकर चार विकेट हासिल किये। ऑफ़ स्पिनर अश्विन ने 24 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में मात्र 35 रन देकर तीन विकेट झटके। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को लगातार दूसरी बार अपना शिकार बनाया। स्मिथ पहले टेस्ट में एक रन बना पाए थे और यहां उनका खाता नहीं खुल सका। अश्विन ने स्मिथ को अपने जाल में फंसाते हुए लेग स्लिप पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। सिराज ने इस मुकाबले में पर्दापण करते हुए 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किये। सिराज को चोटिल मोहम्मद शमी के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दो विकेट निकाले जिसमें ऑस्ट्रेलियाई पारी में सर्वाधिक 48 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन का विकेट शामिल है। सिराज ने गेंद के अलावा अच्छा क्षेत्ररक्षण करते दो कैच भी लपके। नियमित कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौट जाने के बाद टीम में शामिल किये गए लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5.3 ओवर में 15 रन पर एक विकेट लिया। उमेश यादव को 12 ओवर में 39 रन पर कोई विकेट नहीं मिला।
एडिलेड में पहले दिन रात्रि टेस्ट की दूसरी पारी में मात्र 36 रन पर ढेर होने और आठवें विकेट से मुकाबला हारने के बाद कड़ी आलोचना झेल रही भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में गजब का जज्बा दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी बनाने के मौके नहीं दिए। भारत ने इस मुकाबले में चार परिवर्तन किये और ओपनर शुभमन गिल तथा तेज गेंदबाज सिराज को टेस्ट पदार्पण करने का मौका दिया जबकि ऑलराउंडर जडेजा और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टीम में वापसी की। पहला टेस्ट जीत चुके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बुमराह ने टिम के इस फैसले को पांचवें ओवर में ही गलत साबित कर दिया। बर्न्स खाता नहीं खोल पाए और ऑस्ट्रेलिया का पहले विकेट दस रन के स्कोर पर गिरा। दूसरे ओपनर मैथ्यू वेड को अश्विन ने जडेजा के हाथों कैच कराया। वेड ने 39 गेंदों पर 30 रन में तीन चौके लगाए। वेड का विकेट 35 के स्कोर पर गिरा। इसके तीन रन बाद ही अश्विन ने भारत को सबसे बड़ी सफलता दिला दी। अश्विन ने स्लिप,लेग स्लिप और फॉरवर्ड शार्ट लेग लगाकर स्मिथ को गेंदबाजी की और उन्हें अपने जाल में फंसा कर शून्य पर आउट कर दिया। स्मिथ का मेलबोर्न में शानदार रिकॉर्ड है जहां वह 113.5 का औसत रखते है और इस मैदान पर उन्होंने चार शतक तथा तीन अर्धशतक बनाये हैं। अश्विन ने स्मिथ को लेग स्लिप में पुजारा को कैच देने के लिए मजबूर कर दिया और स्मिथ के करियर में यह पहली बार हुआ कि वह किसी टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। अश्विन इस विकेट से इतना खुश हुए कि जश्न में दौड़ते हुए बाउंड्री तक चले गए। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट 38 के स्कोर पर गंवाया। लाबुशेन और ट्रेविस हैड ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया वापस पटरी पर लौट रहा है कि तभी बुमराह ने हैड को कप्तान अजिंक्या रहाणे के हाथों कैच करा दिया। हैड ने 92 गेंदों पर 38 रन में चार चौके लगाए। इस साझेदारी के टूटने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पारी का पतन भी शुरू हो गया। हैड का विकेट 124 के स्कोर पर गिरा जबकि इसके दस रन बाद सिराज ने गिल के हाथों लाबुशेन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। लाबुशेन ने 132 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 48 रन बनाये। सिराज ने फिर कैमरून ग्रीन (12) को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। अश्विन ने पहले टेस्ट के मैन ऑफ़ द मैच और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेन को पवेलियन की राह दिखा दी। पेन ने 38 गेंदों पर 13 रन बनाये। पेन का कैच हनुमा विहारी ने लपका। बुमराह ने मिशेल स्टार्क (7) को सिराज के हाथों कैच कराया। नाथन लियोन ने 17 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 20 रन ठोके। बुमराह ने लियोन और जडेजा ने पैट कमिंस (9) को सिराज के हाथों कैच करा कर ऑस्ट्रेलियाई पारी 195 रन पर समेट दी।