अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ब्रिटेन ब्रिटिश रेलवे का जल्द ही पुनर्राष्ट्रीयकरण करेगा

लंदन।  ब्रिटेन की लेबर पार्टी का इरादा ब्रिटिश रेलवे का ‘जितनी जल्दी हो सके’ पुनर्राष्ट्रीयकरण करने का है। द टेलीग्राफ अखबार ने ब्रिटेन के नए परिवहन मंत्री लुईस हाई के हवाले से बताया कि लेबर पार्टी ने कथित तौर पर पांच साल के भीतर देश के रेलवे नेटवर्क को पूरी तरह से राष्ट्रीयकृत करने और एक राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी, ग्रेट ब्रिटिश रेलवे बनाने का वादा किया है जो निजी स्वामित्व वाले यात्री परिवहन अनुबंधों की समाप्ति के बाद विरासत में मिलेगी। ब्रिटेन लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर 58वें प्रधानमंत्री बन गए। उनकी पार्टी को गुरुवार के आम चुनाव में भारी जीत दर्ज हुई।