ब्राजीलियाई राष्ट्रपति कोरोना का टीका लेने के इच्छुक नहीं
रियो डि जेनेरो,
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कोरोना वायरस(कोविड-19) का टीका लेने के प्रति अनिच्छा जतायी है। श्री बोलसोनारो ने बैंड टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, “ मैं वैक्सीन नहीं ले रहा हूं। क्या मेरी जीवन खतरे में है। यह मेरी समस्या है।”
उन्होंने कहा कि टीकाकरण को अनिवार्य नहीं किया जा सकता लेकिन यह उनके लिए उपलब्ध होना चाहिए जो इसे लेना चाहते हैं। लोगों को स्वयं जिम्मेदारी लेनी होगी , क्योंकि वैक्सीन निर्माता किसी दुष्प्रभाव के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।” पिछली गर्मी के मौसम में स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देने वाले और सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुशंसाओं को खारिज करने को लेकर चर्चा में रहे ब्राजीलियाई राष्ट्रपति ने कहा कि काेविड-19 बीमारी में हाइड्रोविक्लोरोक्वीन जैसी दवाओं के कारगर होने संबंधी दावों के बावजूद ऐसे कोई साक्ष्य सामने नहीं आये जिससे यह लगे कि कोरोना मरीजों को इसका फायदा मिला हो।