दक्षिण भारतीय फिल्म में विलेन का किरदार निभायेंगे बॉबी देओल!
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल दक्षिण भारतीय फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। वेब सीरीज फिल्म आश्रम में बॉबी देओल को नेगेटिव किरदार में काफी पसंद किया गया है। अब चर्चा है कि दक्षिण भारत की एक फिल्म के लिए बॉबी देओल से संपर्क किया गया है। इस फिल्म में बॉबी दक्षिण भारत के एक सुपरस्टार को ऑपोजिट विलन बनने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े स्केल पर बनाई जानी है और इसमें दक्षिण भारत के एक बहुत बड़े स्टार लीड रोल में होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस किरदार के लिए बॉबी देओल स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहते हैं। बॉबी की डिमांड है कि उनका किरदार भी हीरो के किरदार के जितना पावरफुल होना चाहिए। फिल्म के मेकर्स भी इस बात के लिए राजी हो गए हैं।