टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

केजरीवाल को ईडी नहीं, भाजपा भेज रही समन : आप

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी ने कथित शराब घोटाले को फर्जी करार देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन ईडी नहीं बल्कि भाजपा भेज रही है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज कहा कि यह पूरा केस ही फर्जी है। कोई भी सबूत न एजेंसियों के पास है और न ही इस मामले में कोई गड़बड़ी है। यह पूरा षडयंत्र आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए रचा गया है। श्री चड्ढा ने कहा कि श्री केजरीवाल ने पिछले समन में ईडी से सवाल पूछे थे कि आप मुझे क्यों बुला रहे हैं, बतौर गवाह बुला रहे हैं या फिर आरोपी की तरह बुला रहे हैं। इसके साथ ही यह भी बताएं कि मुझे किस मामले में बुलाया जा रहा है, लेकिन उन सवालों का कोई जवाब नहीं आता है, बल्कि उल्टा एक और समन भेज दिया जाता है।

आप नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 25 साल से लगातार हर वर्ष विपश्यना के लिए जाते हैं। ऐसे में जब सबको पता था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते पहले ही 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए जाने का कर्यक्रम बना लिया है। इसलिए इसका एक ही मतलब है कि एजेंसियों द्वारा जान-बुझकर ऐसे समय में समन भेजा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता समन भेजे जाने से पहले ही मीडिया में इसकी घोषणा कर देते हैं। हमें तो ऐसा लगता है कि यह समन एजेंसी नहीं, बल्कि भाजपा भेज रही है। यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और हम इसका खंडन करते हैं। श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इस तरह के मामलों से डरने वाले नहीं हैं और इसका हम डटकर मुकाबला करेंगे।

Leave a Reply