टॉप-न्यूज़बिहारराज्यराष्ट्रीय

बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की लहर : राजीव शुक्ला

पटना,

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने दावा किया कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की लहर है।

Exclusive Congress Rajiv Shukla Said Tejashwi Yadav Will Become CM ANN |  Exclusive: कांग्रेस ने माना लालू यादव अपने किए की सजा भुगत रहे, तेजस्वी  बनेंगे सीएम
श्री शुक्ला ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि विधानसभा के प्रथम चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है और उनके आकलन एवं उन्हें प्राप्त फीडबैक के आधार पर वह दावा कर सकते हैं कि बिहार में केवल श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की लहर है। उन्होंने कहा कि बिहार में श्री यादव की वैसी ही लहर है जैसी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी की लहर थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार का बनना तय है। उन्होंने कहा कि इसपर किसी को कोई शक नहीं है।

Leave a Reply