टॉप-न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

बिग बॉस 14: घर में एंट्री लेती ही काम बांटने पर जैस्मिन भसीन और निक्की तम्बोली के बीच हुई बहस

Bigg Boss 14 Latest News: Salman Khan All Set to Shoot Premiere Episode on  October 1 | India.com
बीते दिन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 14 की शुरुआत हो गई है। रविवार को सलमान खान ने शो में पार्टिसिपेट करने वाले 11 कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया.इस शो का प्रीमियर हर बार की तरह इस बार भी ग्रैंड तरीके हुए और सभी कंटेस्टेंट्स ने एक के बाद एक घर में धांसू एंट्री ली। कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री भी हो चुकी है. इस बीच घर में एंट्री लेते ही जैस्मिन भसीन और निक्की तम्बोली के बीच घर के काम को बांटने पर बहस गई है। ग्रैंड प्रीमियर के बाद शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि निक्की तम्बोली घर के काम को लेकर मना कर रही हैं। जिसके बाद जैस्मीन भसीन और निक्की के बीच बहस शुरू हो जाती हैं। हाल ही में प्रोमो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Salman Khan to get THIS whopping amount to host Bigg Boss 14

इस वीडियो में जैस्मिन भसीन निक्की को बोल रही हैं कि तुम बर्तन नहीं धोना चाहतीं क्योंकि तुम्हारें नाखून खराब हो जाएंगे। निक्की के इस बहाने पर जैस्मिन काफी भड़कती हैं. जैस्मिन निक्की से को-ऑपरेट करने को कहती हैं। बोलती हैं कि ऐसे नहीं चलेगा। बाद में एजाज खान भी निक्की को सहयोग करने को कहते हैं जिसे निक्की मना कर देती हैं। बाद में जैस्मिन और निक्की दोनों ही रोने लगती हैं. निक्की के बात करने के तरीके से जैस्मिन को काफी बुरा लगता है।वैसे जैस्मिन ने सलमान खान को कहा था कि वे बिग बॉस हाउस में रोएंगी नहीं, लेकिन पहले ही दिन जैस्मिन के आंसू निकल गए। अभी तो बस शुरूआत है देखना होगा कि आने वाले दिनों में शो में और कितनी कैटफाइट्स होती हैं।

Leave a Reply