खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राजकोट करेगा बीसीसीआई के महिला नॉकआउट मैचों की मेजबानी

नयी दिल्ली, 

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता के नॉक आउट मैचों की मेजबानी राजकोट करेगा क्योंकि बीसीसीआई ने नॉक आउट मैचों की मेजबानी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ को देने का फैसला किया है।

राजकोट करेगा बीसीसीआई के महिला नॉकआउट मैचों की मेजबानी
मैच 28 मार्च से शुरू होंगे और उसी दिन एलिमिनेटर खेला जाएगा जबकि चार क्वार्टरफाइनल मैच 29 और 30 दिसम्बर को खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल एक और दो अप्रैल को होंगे जबकि फ़ाइनल चार अप्रैल को खेला जाएगा। नॉक आउट मैचों से पहले चार दिन के क्वरेन्टीन होंगे जो 22 से 25 मार्च तक चलेंगे जबकि 26 और 27 मार्च को अभ्यास होंगे।
इस बीच बीसीसीआई ने सत्र के लिए सभी आयु वर्गों के मैचों को निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई का यह फैसला देश भर में बढ़ते कोविड 19 मामलों और कक्षा 10 तथा 12 के छात्रों की आगामी परीक्षा को देखते हुए लिया गया है। बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि वह इन मैचों को जून और जुलाई में कराने के बारे में सोचेगा।

Leave a Reply