अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

बेसिल राजपक्षे ने संसद की सदस्यता से दिया इस्तीफा

कोलंबो। श्रीलंका में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व वित्त मंत्री एवं राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के प्रभावशाली भाई बेसिल राजपक्षे ने गुरुवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। एक और राजपक्षे का इस्तीफा राजपक्षे परिवार की देश पर ढीली होती पकड़ का परिचायक है। संसदीय सूत्रों ने डेली मिरर को बताया कि श्री बेसिल राजपक्षे ने आज सुबह संसदीय सचिव दामिका दससेनानायक से मुलाकात करके इस्तीफा सौंप दिया। वह एक कद्दावर नेता माने जाते हैं और लंबे समय तक उन्हें राजपक्षे परिवार का “ राजनीतिक प्रबंधक” माना जाता रहा है। उनका इस्तीफा उनके भाई एवं देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा देने के एक माह बाद आया है। इस्तीफा देने के बाद  बेसिल राजपक्षे ने कहा कि वह राष्ट्रपति की शक्तियों के किसी ऐसे प्रधानमंत्री में निहित होने की व्यस्था के खिलाफ हैं जिसे देश की जनता नहीं चुनती है। गौरतलब है कि द्वीपीय राष्ट्र श्रीलंका आजादी के बाद से अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिसके चलते देश में तेल, खाने पीने के सामान और दवाइयों की जबरदस्त किल्लत हो गयी। इस कारण से गुस्साये लोग सड़कों पर उतर आये और सरकार विरोधी इन प्रदर्शनों में राजपक्षे परिवार के लोगों को सरकार से ही बल्कि राजनीति से भी बाहर किये जाने की मांग उठने लगी।

Leave a Reply