खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बंगलादेश की महिला टीम ने आयरलैंड को 154 रनों से हराया

ढाका।  शर्मिन अख्तर (96) और फरगाना हक (61) की शानदार बल्लेबाजी के बाद सुलताना खातून (तीन विकेट), मारुफा अख्तर और नाहिदा अख्तर (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश की महिला टीम ने बुधवार को एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड की महिला टीम को 154 रनों से हरा दिया है। 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 10 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। उसके बाद ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और सारा फोर्ब्स ने पारी को संभालने का प्रयास किया। नाहिदा अख्तर ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (19) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। सारा फोर्ब्स (25) रन बनाकर आउट हुई। लौरा डेलानी ने (22) रन बनाये। आयरलैंड टीम के आठ खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बंगलादेश के गेंदबाजों के आगे आयरलैंड की पूरी टीम 28.5 ओवर में 98 रन पर ढ़ेर हो गई।

बंगलादेश की ओर से सुलताना खातून ने तीन विकेट लिये। मारुफा अख्तर और नाहिदा अख्तर को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले आज यहां बंगलादेश की महिला टीम ने टॉस जीतकर आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फरगाना हक और मुर्शिदा खातून की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 59 रन जोड़े। 19वें ओवर में लौरा डेलानी ने मुर्शिदा खातून (38) को आउट कर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शर्मिन अख्तर और फरगाना हक के बीच दूसरे विकेट के लिये 104 रनों की साझेदारी हुई। 37वें ओवर में एमी मैग्वायर ने फरगाना हक (61) को आउट कर इस साझेदारी तोड़ी। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना (28) रन बनाकर आउट हुई। शर्मिन अख्तर ने टीम के लिए 89 गेंदों में 14 चौके लगाते हुये (96)रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों को फ्रेया सार्जेंट ने आउट किया। बंगलादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 252 रन का स्कोर बनाया। आयरलैंड के लिए फ्रेया सार्जेंट ने दो विकेट लिये। लौरा डेलानी और एमी मैग्वायर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।