बंगलादेश में कोरोना के मामले 1380 नए मामले
ढाका ,
बंगलादेश में मंगलवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी से संक्रमित 1380 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 391,586 तक पहुंच गयी और इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 5699 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने आज यह जानकारी दी है। आधिकारिक डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 13,611 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया।
निदेशालय ने बताया कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 1542 और मरीजों को इससे निजात पाने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 307,141 तक पहुंच गयी। बंगलादेश में कोराना मृत्यु दर 1.46 फीसदी और वर्तमान में स्वस्थ होने वालों की दर 78.44 फीसदी है। देश में गत दो जुलाई को नये मामलों की सर्वाधिक संख्या 4019 थी और 30 जून को इस वायरस से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 64 थी।