टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

बेबी चानू और छह अन्य भारतीय मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में

नयी दिल्ली,

वर्ष 2019 की एशियाई युवा चैंपियन बेबीरोजीसना चानू (51 किग्रा ) ने एस्तोनिया की डायना गोरिस्नेजा को हराकर पोलैंड के कील्स में चल रही आईबा युवा विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। मणिपुर की चानू ने हाल में एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था, ने मुकाबले में शुरुआत से ही गति और कौशल दिखाया कि रेफरी को तीसरे राउंड में मुकाबला रोक देना पड़ा।

बेबी चानू और छह अन्य भारतीय मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में
चानू इस तरह टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली सातवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बन गयी हैं। ये सातों मुक्केबाज अब प्रतियोगिता में अपना पदक सुनिश्चित करने से मात्र एक जीत दूर रह गयी हैं। क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली अन्य भारतीय मुक्केबाज पूनम (57), विंका (60), अरुंधति (69), सनामचा थोकचोम (75), ख़ुशी (81) और अल्फिया (+81) हैं पुरुष वर्ग में अंकित नरवाल (64) ने शानदार फुटवर्क दिखाते हुए उज्बेकिस्तान के खमादजोन अखमेदोव को 5-0 से पराजित किया। 75 किग्रा मिडलवेट वर्ग में मनीष ने इजराइल के डेनियल इल्यूशनोक 4-1 से हराया। अंकित और मनीष दोनों प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं । एक अन्य भारतीय मुक्केबाज जुगनू (+91) राउंड 16 के मुकाबले में हंगरी के लेवेंट किश से 1-4 से पराजित हो गए।

Leave a Reply