खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेगा:सीए

सिडनी।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने तालिबान सरकार के महिलाओं के अधिकारों के संबंध में अपने पिछले रुख पर कायम रहते हुए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने से इंकार किया। सीए के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि इस मामले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के साथ ‘नियमित बातचीत’ हुई है और उम्मीद है कि दोनों पक्ष ‘भविष्य में कभी भी’ एक-दूसरे के साथ खेल सकेंगे। निक हॉक्ली कहा है कि वे कई बार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सामने महिला सशक्तिकरण के संबंध में आवाज उठा चुके हैं। महिला अधिकारों में गिरावट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तीन बार अफगानिस्तान की टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज रद्द कर चुका है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब तक देश में महिला अधिकारों को दबाकर जाएगा तब तक सीरीज संभव नहीं है। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भी मैच के बाद स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह चाहते हैं कि समस्या को हल करने के लिए ‘हम कुछ कर सकें’।