टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

आठवले ने शाह से की उत्तर प्रदेश चुनाव में 10 सीटों की मांग

नयी दिल्ली, 

रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आरपीआई के लिए आठ से 10 सीटों की मांग की है। श्री आठवले ने संसद भवन में बुधवार को श्री शाह से भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों के अधिकारों व उन्हें न्याय दिलाने के लिए आरपीआई निरन्तर संघर्ष कर रही है। इसलिए पार्टी की राज्य में बढ़ती ज़मीन को देखते हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन में सम्मिलित होने का आरपीआई को अवसर मिलना चाहिए।


श्री आठवले ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं अन्नाभाऊ साठे को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग भी की। अन्नाभाऊ साठे मराठी साहित्य व कला-जगत के शिखर पुरुष, समाज सुधारक एवं क्रांतिकारी कवि थे। वहीं महात्मा ज्योतिबा फुले भी प्रसिद्ध समाज सुधारक, समाजसेवी, लेखक व दार्शनिक थे।

Leave a Reply