आसिफ, फरीद पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

दुबई।  पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद पर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता के लेवल-एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेले गये एशिया कप मैच में दोनों के बीच झड़प हो गयी थी। फरीद ने दूसरी पारी के 19वें ओवर में आसिफ को आउट करने के बाद उनके बहुद करीब जाकर विकेट लेने की खुशी जाहिर की। जवाब में आसिफ ने फरीद को धक्का दिया जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कराया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, “आसिफ ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.6 का उल्लंघन किया, जो ‘अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे का उपयोग करने’ से संबंधित है, जबकि फरीद ने अनुच्छेद 2.1.12 का उल्लंघन किया था, जो कि ‘एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक खिलाड़ी, खिलाड़ी समर्थन कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (एक दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क’ से संबंधित है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी गलती कबूल कर ली है और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया। पाकिस्तान ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर नसीम शाह के दो छक्कों की बदौलत एक नाटकीय अंदाज में एक विकेट से मुकाबला जीत लिया था, जिसके बाद दर्शकों के बीच भी मारपीट देखी गयी। स्टैंड में हुए विवाद के बाद अफगानिस्तान के कई प्रशंसकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि बोर्ड खेल के बाद के ‘उत्तजित दृश्यों” पर ‘विरोध दर्ज करने’ के लिए आईसीसी को पत्र लिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.