टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

इंदौर में एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन

नयी दिल्ली, 

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इंदौर के पीथमपुर में स्थित एशिया के सबसे लंबे नेशनल ‘हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक’ का उद्घाटन किया। श्री जावड़ेकर ने यहां आभासी माध्यम से ट्रैक के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि इस विश्व स्तरीय ‘हाई स्पीड ट्रैक’ का इस्तेमाल सभी प्रकार के वाहनों की अधिकतम रफ्तार को मापने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह हाई स्पीड ट्रैक, ऑटो क्षेत्र के विकास के लिए मज़बूत ज़मीन तैयार करेगा। श्री जावड़ेकर ने कहा, ” राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण रेल और राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी कई परियोजनाओं का निर्माण कार्य अब पूरा हो रहा है जो वर्षों से अधूरे थे। यह हाई स्पीड ट्रैक एक और उदाहरण है जो साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कैसे सकारात्मक कार्य करती है। यह श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ”

इंदौर के पीथमपुर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टैस्ट ट्रैक का उद्घाटन  हुआ - carandbike
इस ट्रैक के निर्माण से अब भारत में ही वाहनों की जांच और मूल्यांकन किया जा सकेगा। इसके लिए अब उन्हें विदेश भेजने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, जांच प्रक्रिया के हिस्से के रूप में यहां विदेशों से आने वाले वाहनों का मूल्यांकन भी किया जा सकेगा। यह हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक अंडाकार है और चार फ्री लेन के साथ 16 मीटर चौड़ा है। यह ट्रैक एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ट्रैक है। नए ट्रैक को 375 किमी प्रति घंटे तक की अधिकतम रफ्तार के अनुरूप तैयार किया गया है। यह ट्रैक वाहनों के प्रदर्शन के सटीक माप के लिए खुला टेस्ट लैब है। यह टेस्ट ट्रैक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। फॉक्सवैगन, रेनॉल्ट और लैम्बर्गिनी सहित कई प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनियों ने इस सुविधा का उपयोग करने के लिए अपनी रुचि दिखाई है। उल्लेखनीय है कि नेशनल ऑटोमेटिव टेस्ट ट्रैक (नैट्रेक्स) अत्याधुनिक परीक्षण और प्रमाणन केंद्र में से एक है, जो भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑटोमोटिव मिशन योजना के तहत भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की एक प्रमुख परियोजना है। यह इंदौर से 50 किमी दूर पीथमपुर की औद्योगिक बस्ती के पास स्थित है।

Leave a Reply