अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के लिए अमेरिकी बलों की आकस्मिक वापसी जिम्मेदार: गनी
माॅस्को,
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का मानना है कि अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के ‘आकस्मिक’ फैसले के कारण उनके देश में हाल के सप्ताहों में सुरक्षा की स्थिति खराब हुई है। आईटीवी न्यूज चैनल ने बताया कि श्री गनी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि वह सैनिकों को बाहर निकालने के अमेरिकी अधिकारियों के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इसके ‘परिणाम’ होंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि काबुल ने छह महीने की सुरक्षा योजना शुरू की थी, जिसके तहत सशस्त्र बल रणनीतिक लक्ष्यों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की तैयार करेंगे जबकि पुलिस शहरों और रणनीतिक जिलों में सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी शुरू हाेने के बाद से तालिबान की ओर से हिंसा में तेजी देखी जा रही है। सेना की वापसी तालिबान और अमेरिका के बीच पिछले साल फरवरी में दोहा में हुए समझौते के बिंदुओं में से एक थी। पिछले महीने की शुरुआत में ही तालिबान ने लगभग पूरी अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा को अपने नियंत्रण में ले लिया था।