टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

गुरु नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व के सिलसिले में कला-साहित्य प्रदर्शनी

नयी दिल्ली, 

सिखों के पहले गुरु श्रीगुरु नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में राजधानी में सिख साहित्य एवं कला प्रदर्शनी का गुरूवार को शुभारंभ किया गया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की ओर से यहां गुरुद्वारा बंगला साहिब में आयोजित यह प्रदर्शनी 23 नवंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुद्वारा साहिब प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी रणजीत सिंह की अरदास के साथ किया गया। समारोह में डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका तथा समिति के सदस्य भी शामिल हुए।

इस मौके पर वक्ताओं ने सिख संगत से बच्चों को विशेष रूप से प्रदर्शनी में लाने की अपील की ताकि वे अपनी विरासत से जुड़ें।  सिरसा ने बताया कि प्रदर्शनी में पंजाब और दिल्ली के नामचीन प्रकाशक, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला, भाषा विभाग, नैशनल बुक ट्रस्ट आफ इंडिया, डीएसजीएमसी, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और मिशनरी सोसायटी द्वारा अपने प्रकाशनों के स्टाल लगाए गए हैं। इनके द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में सिख धर्म और गुरमति से संबंधित सभी विषयों, गुरुओं, भगतों की जीवनी, सिख फलसफा और सिख इतिहास से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं।

Leave a Reply